Boost Your Brain in just 20 Seconds 💥
In every child’s heart, there is a special place for their mother, and to express those emotions, there are beautiful quotes for Mother’s Day in Hindi, which they can share with their mother on the Mother’s Day occasion. This day is celebrated with great passion by both the child and the mother, as it signifies the importance of a mother in a child’s life.
- 10 Years Of Togetherness And Still Counting Friendship
- 13 Years Of Friendship And Still Counting Quotes
As social media has developed, the quotes for Mother’s Day in Hindi have found prominence among the Indians. The Hindi language can emote one’s heartfelt emotions, which other languages fall short of. Even the youngest child can express their emotions through this language for their mother.
Quotes For Mother’s Day In Hindi
मुश्किलें भी आसान हो जाती हैं, ये मेरी माँ की ही दुआ है जो हमेशा मेरे साथ रहती है।
मेरे चेहरे पर जो ये मुस्कराहट है, मेरी माँ की बदौलत है।
मार ही डालती दुनिया की ये परेशानियां मुझे अब तक, जो मेरी माँ का आशीर्वाद मेरे सर पर नहीं होता।
चाहे कितनी भी थकन क्यों न हो, मैंने माँ को कभी आराम करते नहीं देखा।
मातृ दिवस की शुभकामनाएं!
मुझे बहुत प्यार है अपनी हर ऊँगली से, न जाने कौन सी ऊँगली पकड़कर माँ ने चलना सिखाया होगा।
ऊपर वाले से कुछ माँगना हो तो अपनी माँ की सलामती मांगना, आपके लिए तो माँ हर वक़्त दुआ मांगती है।
मातृ दिवस की शुभकामनाएं!
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है तू भगवान
हैप्पी मदर्स डे
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी
हैप्पी मदर्स डे
यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां घर आँगन के हर कोने मे..!
जान हथैली पर रखनी पड़ती है ‘माँ’ को ‘माँ’ होने मे…!!
“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!
प्यार करना कोई तुमसे सीखे
प्यार कराना कोई तुमसे सीखे
तुम ममता की मूरत ही नहीं,
सब के दिल का एक टुकड़ा हो
मैं कहती, कहता हूँ माँ,
तुम हमेशा ऐसी ही रहना…
|| मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ ||
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!
माँ तेरी याद आती है मेरे पास वापस आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!
ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने….
तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल…
मगर मैने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल…!
ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने…. तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल… मगर मैने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल…! “माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी, खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी… कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना, एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए, हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए, पर “माँ “अकेली ही काफी है, बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए..!!
In this article, we have listed quotes for Mother’s Day in Hindi that you can use to express your feelings.