Make a new start with the celebration of Navratri and acknowledge Navratri inspirational quotes in Hindi. Navratri is the festival that encourages and motivates all the youth to begin their life with a new spirit. Due to the efforts of Mother Durga, the day of Navratri has gained a lot of importance. In nine days Durga Maa has assumed nine different incarnations each with a unique power.
Each incarnation of Durga ma has a unique power that made her win against the mahishasura. On the auspicious day of Navratri, all part of India celebrates Navratri with great enthusiasm and worship Durga ma.
Navratri Inspirational Quotes in Hindi
Here we have brought to your notice the Navratri inspirational quotes in Hindi.
सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस माँ के चरण में,
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल, आओ मिलकर चढ़ाएं माँ को श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि!
कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
आशीर्वाद बरसे, सुख संपत्ति मिले अपार |
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं ,
जो भी दर पर आते है .. शरण में लिए जाते हैं।
जय माता दी|
लक्ष्मी जी का हाथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो|
शुभ नवरात्रि!
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा फूल!
शुभ नवरात्रि!
चारों तरफ अँधेरा हैं माँ,
कहीं नहीं दीखता सवेरा हैं माँ,
मझधार में हैं मेरी नैया
तू पार लगा दे मैया.
सारे दुखों पर मरहम माता के दरबार में लगता हैं,
मन को बड़ा सुकून माता के दरबार में मिलता हैं,
मन की सारी मुरादें पूरी माता के दरबार में होता हैं,
दुनिया का हर चमत्कार माता के दरबार में होता हैं.
जिस घड़ी का था इन्तजार वो आ गई,
माता रानी होकर सिंह पर सवार आ गई,
होगी अब सारी मनोकामना पूरी
हरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई.
शेरोवाली से किया हुआ फ़रियाद
कभी जाता नहीं बेकार,
देती है सबको अपना आशीर्वाद
थोड़ा धैर्य रखना मेरे यार.
राजा-रंक सभी माँ के दरबार में आते हैं,
सारी मनोकामना पूर्ण होती हैं
खुशियों की झोली भर कर जाते हैं.
लक्ष्मी का हाथ हो,सरस्वती का साथ हो.
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….
!! हैप्पी नवरात्री !!
In this article, we have listed Navratri inspirational quotes in Hindi that you can use to express your feelings.