Boost Your Brain in just 20 Seconds 💥
Gandhi Jayanti is celebrated all over the country. It is celebrated on October 2nd in remembrance of Mahatma Gandhi’s birthday. He was titled the father of the nation. Every year his birthday is celebrated as Gandhi Jayanti. He was a symbol of nonviolence that is ahimsa. He has played a vital role and contributed a big part to the independence movement. He Was also called Bapu of the country. We have listed some of the fantastic Mahatma Gandhi Jayanti Quotes in Hindi.
He was a person of a peaceful nature who believed in achieving his goals peacefully. Today also Gandhiji is remembered for his leading and valuable contribution towards India’s independence, and he was also one of the freedom fighters.
Mahatma Gandhi Jayanti Quotes In Hindi
स्वतंत्रता के लायक नहीं है अगर इसमें गलतियाँ करने की स्वतंत्रता शामिल नहीं है: महात्मा गांधी
कमजोर कभी माफ नहीं कर सकता। क्षमा प्रबल की विशेषता है: महात्मा गांधी
खादी मेरी शान है,
करम ही मेरी पूजा है।
सच्चा मेरा कर्म है,
और हिंदुस्तान मेरी जान है।
दे दी हमें आज़ादी
बिना खड़ग, बिना ढाल
साबरमती के संत
तूने कर दिया कमाल
रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सबको सन्मति दे भगवान
बापू के सपने को फिर से सजाना है,
देकर लहू का कतरा इस चमन को सजाना है।
बहुत गाना गाया हमने आज़ादी का,
अब हमे देशभक्ति का फर्ज़ निभाना है।
सत्य अहिंसा का था वो पुजारी
कभी ना जिसने हिम्मत हारी
सांस दी हमें आज़ादी की
जन जन जिसका है बलिहारी
महात्मा गांधी जी खूनी मंज़र के बजाय शांति की राह पर चलकर देश कोआज़ादी दिलाना चाहते थे, उनके शांति, सत्य और अहिंसा रवैये के कारण लोग उन्हें ‘महात्मा’ संबोधित करने लगे थे।
अहिंसा का पुजारी, सत्य की राह दिखाने वाला, ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें, वो बापू लाठी वाला।
सत्य का तेल अंहिसा की बाती,
अमर ज्योति जलती रहे,
तेरे पदचिन्हों पर बापू,
दुनिया सारी चलती रहे.
जब महात्मा गांधी का जन्म दिवस आता हैं,
हृदय शत-शत नमन करने को झुक जाता हैं.
कहाँ गयी वो तेरी अहिंसा,
कहाँ गया वो प्यार,
गांधी तेरे देश में
ये कैसा अत्याचार.
सत्य अहिंसा का था वो पुजारी, कभी ना जिसने हिम्मत हारी। सांस दी हमें आज़ादी की, जन जन जिसका हैं बलिहारी।
In this article, we have listed Mahatma Gandhi Jayanti Quotes In Hindi that you can use to express your feelings.