Skip to content

Happy New Year Wishes In Hindi [2023 Best Wishes]

    Happy New Year Wishes In Hindi

    Why not try to write Happy New Year wishes in Hindi, when the national language of India is Hindi; and a major portion of the citizens speak this language. As the new year is knocking at the door, you might want to wish your loved ones to have a happy and prosperous new year.

    And if you send the wishes in Hindi, it’ll add more warmth to it. So put a little more effort while writing the wish for the sake of seeing your dear ones happy and feel special. Welcome the new year by celebrating together and starting the new year on a good note.

    Happy New Year Wishes In Hindi

    हर साल आता है,
    हर साल जाता है;
    इस नये साल में आपको वो सब मिले;
    जो आपका दिल चाहता है।
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

    मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
    सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
    दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
    तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है.
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

    गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
    गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है,
    थिरकते कदमो से आया है आज नया साल
    जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया है.
    नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

    दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो,
    जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो
    उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया है नया साल
    खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो.
    नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

    दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो,
    जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो
    उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया है नया साल
    खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो.
    नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

    दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो,
    जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो
    उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया है नया साल
    खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो.
    नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

    ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
    क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो,
    हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,
    लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो।
    नया साल मुबारक हो

    आ गले लग जा मेरे यार दे दूं जादू की झप्पी दो, चार,!
    ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क,
    इस उम्मीद के साथ विश यू ए … वैरी हैप्पी न्यू इयर

    आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर;
    सब लोग आप को ही मानें अपना डियर;
    आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर…और
    खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर

    हम आपके दिल में रहते हैं,
    सारे दर्द आपके सहते हैं,
    कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
    इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
    हैप्पी न्यू ईयर…

    चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
    मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
    द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
    आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
    सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार..

    बीते साल को विदा कुछ इस कदर करते हैं,
    जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
    नया साल आने की खुशियां तो सब मनाते हैं
    चलो हम इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं.

    भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
    जीने को फिर से एक सहारा मिला है,
    बहुत कशमकश में था मेरा ये साल,
    नए साल में अब साथ तुम्हारा मिला है।
    नए साल की बहुत बहुत बधाईयाँ प्रिय…

    In this article, we have listed Happy New Year wishes in Hindi that you can use to express your feelings.