Skip to content

Happy Navratri Wishes In Hindi [Latest Wishes 2023]

    Happy Navratri Wishes In Hindi

    Today, we have come up with the list of Happy Navratri Wishes in Hindi.

    Make the nine nights of Navratri more special by sending words of good wishes and positivity to everyone. We have seen Navratri being celebrated in all homes in India. This is the time to pay homage to Goddess Durga for her triumphant victory over Mahishasura and for spreading the message of hope and positivity.

    All the incarnations formed by Goddess Durga during these nine days established a unique power and made Mahishasura suffer losses. It is our responsibility to justify Mother Durga’s efforts.

    Spread words of love and gratitude by following our Happy Navratri Wishes in Hindi.

    Happy Navratri Wishes In Hindi

    लाल रंग से सजा है मेरी माँ का दरबार, खुशियों के डाले डेरा आपके आंगन हर बार, हो मुबारक आपको नवरात्रि का त्योंहार ।

    बिन बुलाए भी जहां जाने को मन चाहता है, वो चौखट ही है तेरी माँ जहां हर बंदा सुकून पाता है।

    देवी के कदम आपके घर में आयें. परेशानिया आपकी आँखें चुराएँ, माँ इस नवरात्रिे आपके सभी ग़म को खुशियों में बदल जाये।

    इन नवरात्रों मे मुझे कुछ ना देना, बस इस संसार को कोरोना से बचा ले माँ।

    जब भी मैं बुरे समय से घबराता हूँ, मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती हैं, रुक जा मैं अभी आती हूँ।

    कैसे कहूँ की जी नहीं सकता माँ तेरी कृपा बिना, मेरा जीवन जीवन नहीं माँ तेरी श्रद्धा बिना।

    सारा जहां है जिसकी शरण में, हम उस माँ के चरणों की धूल, आओ मिलकर माँ के चरणों में चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।

    रूठी है तो मना लेंगे, पास अपने उसे बुला लेंगे, वो दिल की भोली है मैया, दिल की आवाज से उसे बुला लेंगे।

    जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
    कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
    करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से बिनती,
    की आपकी हर मनोकामना हो पूरी।
    यही है आपको नवरात्रि की शुभकामना!

    हर पल ख़ुशी कदम चूमे,
    नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमे,
    हो न कभी आपका दुःख से सामना,
    यही है आपको नवरात्रि की शुभकामना।

    माता रानी के कदम आपके घर में आएं,
    आप खुशहाली से नहाये,
    परेशानिया आपसे आँखे चुराए।
    नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

    हो आशा मेरी पूरी मातेश्वरी,
    मेरे दिल में हो बसी मूरत तेरी,
    काली तेरे रूप से तो काल भी घबराता,
    ये तो है मेरी माता का पावन नवराता।
    नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

    सारा जहान है जिसकी शरण में,
    नमन है उस माँ के चरण में,
    हम है उस माँ के चरणों की धूल,
    आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
    नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

    देवी के कदम आपके घर में आएं,
    आप खुशहाली से नहाएं,
    परेशानियां आपसे ऑंखें चुराएं।
    नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

    कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
    सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
    मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार
    नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

    हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
    तेरी दुनिया में भय से जब मैं सिमट जाऊं,
    चारो ओर घना अँधेरा ही अँधेरा पाऊं,
    तो बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।
    नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

    चाँद की चांदनी, बसंत की बहार,
    फूलो की खुशबु, अपनों का प्यार,
    मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार,
    सदा खुश रहे आप ओर आपका परिवार।
    नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

    In this article, we have listed Happy Navratri Wishes in Hindi that you can use to express your feelings.