Express your feelings and send a greeting of Happy Chaitra Navratri Wishes in Hindi.
Chaitra Navratri is a festival of nine nights mainly observed in April. This year in 2023 Chaitra Navratri will start on April 2 and will end on April 11. Along with the importance of the nine days of Navratri, the first day of Chaitra Navratri signifies the new year as per the Hindu calendar. The people worship the goddess Durga by offering Pooja, Aarti, and Prasad. Also, people fast for nine days and remember Durga to find a solution to every problem.
Happy Chaitra Navratri Wishes In Hindi
Here we have a list of Happy Chaitra Navratri wishes in Hindi.
जिसका था इंतजार वो घड़ी आ गई
सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
दुख हरने मैया घर मेरे आ गईं।
लाल रंग से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से मां आए आपके द्वार,
शुभ हो आपके लिए ये नवरात्रि का त्योहार!
जोर से बोलो जय माता दी
सब मिल बोलो जय माता दी
नवरात्रि की हो गई शुरुआत
नौ दिनों तक भरपूर मिलेगा मैया का प्यार।
कर लो तैयारी, मां अंबे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार, मेरी मैया आने वाली है
देवी के भजन-कीर्तन कर लो याद
जगराता और माता की चौकी होने वाली है।
माता जगदंबा करें आपका कल्याण
माता दुर्गा करें आपकी सुरक्षा
मां अन्नपूर्णा भरें घर का भंडार
माता सरस्वती करें ज्ञान का संचार
इसी कामना के साथ
आपको नवरात्रि की शुभकामनाएं।
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!
हैप्पी चैत्र नवरात्रि!
माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं।
शुभ नवरात्री
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन।
शुभ नवरात्री
नव दीप जलें, नव फूल खिलें,
रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले,
इस नवरात्री आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता हैं।
शुभ नवरात्रि।
जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
सबकी रक्षा की अवतार है माँ।
शुभ नवरात्री
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्री
देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,
आप ख़ुशी से नहायें,
परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें,
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।
शुभ नवरात्रि
दुर्गा अष्टमी के रूप में क्या मांगू मैं माँ से,
मुझे हैं सब कुछ मिला,
अरे खुशकिस्मत हूँ मैं,
जो मुझे दुर्गा अष्टमी के रूप मैं,
माँ दुर्गा की आराधना करने का मौका मिला।
शुभ नवरात्री
शेरोन वाली मैया के दरबार मैं,
दुःख दर्द मिटाये जाते हैं,
जो भी दर पर आते हैं,
शरण में ले लिए जाते हैं।
शुभ नवरात्री
In this article, we have listed Happy Chaitra Navratri wishes in Hindi that you can use to express your feelings.