Boost Your Brain in just 20 Seconds 💥
Love is a unique emotion in which two hearts come together, and one can express it by sharing the best Hindi Shayari for GF. It helps you to communicate how you feel about your girlfriend. The language of Shayari is a unique one and has different tones to it depending upon the type of emotions you are undergoing.
You can easily find the best Hindi Shayari for GF on the internet if you cannot express your romantic side in words. A piece of advice understands the meaning of each word in Shayari before sending it to your girlfriend to express your exact feelings to her.
Best Hindi Shayari For Gf
मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है,
हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है,
जिस प्यार को देख कर जलते है ये दुनिया वाले,
तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है।
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा!!
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे;
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया;
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।
ज़िंदगी में आपकी एहमियत
हम आपको बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह ..
हम आपको दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते ।
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे।।
तमाम उम्र गुजार देगें हम राह-ए-इंतजार में, झूठा ही सही पर आने का एक वादा तो कर दे।
कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है, पर कभी खत्म नही हो सकती।
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है. वो अपना हो न हो…दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।
ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है, मोहब्बत के लिए, फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।
कैसे भुला सकते है तुझे तू मेरी सांसो से वाकिफ़ हैअब सांस ही लेना छोड़ दे ये ना मुमकिन है ।
मेरा प्यार तुम्हारे लिए
कभी भी कम नहीं होगा
वक्त के साथ ना हालात के साथ
और ना ही उम्र के साथ
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत
एहसास है दूर होकर
भी लगता है जैसे तू हर
पल मेरे आसपास है
दुनिया का सबसे कीमती
तोहफ़ा ‘हमसफ़र’ हैं
जो कीमत से नहीं किस्मत से
मिलता है जैसे आप हमे मिले।
तुमसे प्यार कब हुआ कैसे
हुआ कुछ पता नहीं चला
पर हमेशा तुमसे ही
रहेगा ये तुमसे वादा है
बेशक थोड़ा इंतज़ार मिला हमको
पर दुनिया का सबसे
हसीन यार मिला हमको
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना
प्यारी लगती है के
मन करता है कि तुझे
दिन भर टैग करता रहूं
तुम से ही लड़ता हू और तुम
पर ही मरता हूँ.. तुम ही ज़िन्दगी
हो हमारे क्यूंकि तुम्ही से
सबसे ज्यादा प्यार करता हू
In this article, we have listed the best Hindi Shayari for GF that you can use to express your feelings.